गवरइया की टोपी पर दर्जी ने पांच फुँदने क्यों जड़ दिए?

बुना हुआ कपड़ा लेकर गवरइया दर्जी के पास पहुंचती है। पहले तो दर्जी गवरइया को यह कहकर मना कर देता है कि वो राजा के बेटे के कपड़े सिल रहा है। इसलिए वह उसका काम नहीं करेगा। इसके बाद गवरइया ने उससे कहा कि इस कपड़े से दो टोपियां सिल दो। एक तुम रख लो और एक मुझे दे दो। दर्जी को ये प्रस्ताव पसंद आया। उसने झट से गवरइया के लिए टोपी सिल दी। खुश होकर दर्जी ने टोपी में पांच फुंदने भी लगा दिए। जिससे वो टोपी और भी सुंदर दिखने लगी।


2